रुद्रपुर : कारोबारी की कार से आठ लाख रुपये उड़ाने वाले गैंग तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

रुद्रपुर। सवा महीने पहले एक कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर आठ लाख रुपये की रकम को पश्चिम बंगाल के गवाला गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस इस गैंग को चिह्नित कर चुकी है, लेकिन अब तक तक बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।

बता दें कि बीते तीन दिसंबर को शिमला बहादुर रोड स्थित श्री राम बाजार में कार्यालय संचालित करने वाले विपिन त्यागी अपनी कार से विशाल मेगामार्ट स्थित एयरटेल ऑफिस में गए थे।

उन्होंने नैनीताल हाईवे किनारे अपनी कार खड़ी की थी। इसी बीच उनके परिचित सुनील शर्मा व उनकी पत्नी ललिता आईसीआईसीआई बैंक से आठ लाख रुपये निकालकर एयरटेल ऑफिस में उनको देने आए थे। इसके बाद वे कार के पास गए थे और शर्मा दंपती ने विपिन को कार में रुपये दिए थे।

विपिन ने अपनी कार में रुपये रख दिए थे और फिर से एयरटेल ऑफिस चले गए थे। थोड़ी देर बाद वे कार के पास आए तो सीधे हाथ का शीशा टूटा हुआ था और रुपये चोरी हो गए थे। पुलिस ने घटना के बाद 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। इनमें दो बाइकों पर सवार चार टप्पेबाज कैद हुए थे, लेकिन हेलमेट नहीं पहने होने व बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट होने से वह पहचान में नहीं आए थे।