उधमसिंह नगर : मेयर प्रत्याशी ने आत्मदाह की दी चेतावनी

उधमसिंह नगर। मेयर प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से 403 अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं होने पर 15 जनवरी को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

काशीपुर। सपा से मेयर प्रत्याशी नदीम अख्तर ने जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि सीमा विस्तार के बाद काशीपुर के ग्राम बैलजूड़ी की ताज कॉलोनी में निवास कर रहे अल्पसंख्यक 403 मतदाता को 5 अप्रैल 2018 में जारी अधिसूचना में ही शामिल किया जाना था जो अभी तक नहीं किया गया। 27 सितंबर को लोगों की शिकायत पर अधिकारियों ने मतदाता सूची बनाकर जांच पूर्ण कर ली है।

पत्रावली की केवल औपचारिकताएं पूर्ण करने के उद्देश्य से इधर-उधर भटकाया जा रहा है। इस कारण 403 मतदाता 23 जनवरी 2025 को नगर निकाय चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया मतदान से वंचित रह जाएंगे। इन मतदाताओं का समावेश न होना न केवल एक समुदाय के संवैधानिक अधिकारों का हनन है बल्कि यह प्रशासन की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है।

उन्होंने चेतावनी दी कि ताज काॅलोनी बैलजूड़ी के वंचित मतदाताओं के नाम तीन दिन के भीतर मतदाता सूची में शामिल नहीं होने पर 15 जनवरी को एमपी चौक पर आत्मदाह करुंगा।