रुद्रपुर : कम्पनी के गोदाम से लाखों का सामान गायब

रुद्रपुर। सिडकुल स्थित कंपनी के गोदाम में अनलोड करने से पहले लाखों रूपये कीमत का सामान गायब कर दिया गया। इस मामले में कंपनी के प्रबन्धक कार्मिक विभाग ने पिकप चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।

दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि लुमन इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी में महाराष्ट्र से सिंह रोड लाइन ट्रांसपोर्ट के माध्यम से फिल्टर का मैटेरियल आते है जो पहले रुद्रपुर स्थित वेयरहाउस पर आते है फिर वहां से पिकअप गाड़ी से लुमन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में मैटेरियल आता है। मैनेजर का कहना है कि 21 नवम्बर 2024 को नियमित गोदाम की चेकिंग के दौरान विगत कुछ माह से आया उपरोक्त मैटेरियल कम पाया।

उन्होंने शक जाहिर किया है कम्पनी के वेयरहाउस में मैटेरियल आने से पहले चोरी कर कम मैटेरियल कम्पनी में दिया गया है। उन्होंने बताया इस सन्दर्भ में कम्पनी के लोडिंग प्वॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो फुटेज में देखा 14 नवम्बर 2024 को उक्त पकअप गाड़ी से अनलोड किये गए मैटेरियल से भी 25 बॉक्स मैटेरियल के कम थे। अब तक चोरी हुए मैटेरियल की कीमत लगभग साढे तीन लाख रूपये है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।