रिपोर्ट : बादल गंगवार
एक व्यक्ति पर शराब के नशे में युवक पर कांच की बोतल से हमला कर घायल करने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आजाद नगर निवासी शुभम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 8 दिसंबर रात साढे नौ बजे वह अपने घर के पास किराने की दुकान पर खड़े होकर दोस्त अकाश गंगवार से बातचीत कर रहा था।
इस दौरान पास की गली में रहने वाला उमेश उनके पास शराब के नशे में आया और उनको गाली-गलौज करने लगा। इस पर उन्होंने उमेश का विरोध कर उसे वापस भेज दिया। इसके कुछ बाद वह भी घर जाने लगा। आरोप था कि इस दौरान अचानक उमेश वापस आया और उनके गले पर कांच की बोतल से हमला कर फरार हो गया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी उमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।