रुद्रपुर : छात्रा से छेड़छाड़ करने पर केस दर्ज

रुद्रपुर। एक युवक 10वीं की छात्रा को परेशान कर रहा है। आरोपी स्कूल से आते-जाते समय छात्रा से छेड़छाड़ करता है और धमकी देता है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है।

दूधियानगर निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उनकी बेटी दसवीं की छात्रा है। रामपुर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र निवासी सजन स्कूल आते जाते समय उनकी बेटी का रास्ता रोककर छेड़छाड़ करता है। यही नहीं बेटी को डराता धमकाता भी है। उनके मना करने पर भी आरोपी नहीं मानता है। उनको डर है कि आरोपी उनकी बेटी के साथ अनहोनी घटना न कर दे।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी सजन के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर भेजी गई है। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।