रुद्रपुर : फायरिंग के एक आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

रुद्रपुर। एक दिसंबर को दिनेशपुर निवासी एक व्यक्ति पर फायर झोंकने वाले एक आरोपी ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मामले में पुलिस ने पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस के मुताबिक, दिनेशपुर निवासी राम प्रकाश ने पुलिस को तहरीर दी थी कि एक दिसंबर की रात आठ बजे कार सवार कुछ युवक उनके घर के पास आए थे।

आरोप है कि इस दौरान उन पर फायर झोंक दिया। इसमें वह घायल हो गए थे। बुधवार को पुलिस ने दो आरोपी बलजोर सिंह और रवि को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था। जांच में सामने आया कि शोएब ने भी आरोपियों का साथ दिया था।

मामले में पुलिस ने आरोपी शोएब की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं थाना दिनेशपुर प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि शनिवार को तीसरे आरोपी शोएब ने जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।