रुद्रपुर: भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने संगठन की संयोजिका काजल गंगवार के साथ संजय नगर खेड़ा में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में भाग लिया। इस दौरान दुर्गा पूजा कमेटी संजय नगर खेड़ा के पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया।
सामारोह में उपस्थित गंगवार ने मां दुर्गा के मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय महामंत्री रंजीत कुमार, प्रदेश प्रचार मंत्री बसु और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
गंगवार ने पूजा के आयोजन को समर्पण और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।