उधमसिंह नगर। दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को रंजिश के चलते अंजाम दिया गया। बता दें कलियावाला क्षेत्र में शनिवार दोपहर मंजीत सिंह को किसी बहाने से घर से बुलाकर गोली मार दी गयी थी। मंजीत की मौके पर ही मौत हो गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गये।
घटना के बाद से ही पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गयी। एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कई सीसी टीवी कैमरे खंगाले। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक मनजीत सिंह को परमजीत ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा था।
हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिन दहाड़े घटित हुई इस वारदात के कुछ घंटे के भीतर ही मुख्य हत्या आरोपी परमजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्या में लिप्त अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि हत्या को रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है।