उत्तराखंड। उधम सिंह नगर जनपद में एसएसपी मणिकांत मिश्र द्वारा पुलिस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है, जिसके तहत कई महत्वपूर्ण तबादले किए गए हैं। आदेश के अनुसार निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है:
1. निरीक्षक मनोहर दसोनी – वर्तमान में प्रभारी निरीक्षक – कोतवाली रुद्रपुर, अब प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली खटीमा के पद पर तैनात किए गए हैं।
2. निरीक्षक मनोज रतूड़ी – थानाध्यक्ष – थाना पंतनगर से स्थानांतरित होकर प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रुद्रपुर नियुक्त किए गए हैं।
3. निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू – प्रभारी निरीक्षक – कोतवाली खटीमा से प्रभारी निरीक्षक – कोतवाली सितारगंज के रूप में स्थानांतरित हुए हैं।
4. निरीक्षक भूपेंद्र सिंह बुजवाल – प्रभारी निरीक्षक – कोतवाली सितारगंज से स्थानांतरित होकर पी.आर.ओ (पी.ए.0) एवं पुलिस कार्यालय में नियुक्त किए गए हैं।
5. निरीक्षक सुंदरम शर्मा – वर्तमान प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली किच्छा, अब थानाध्यक्ष, थाना पंतनगर होंगे।
6. निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार – पी.आर.ओ 030, पुलिस कार्यालय से स्थानांतरित होकर प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली किच्छा नियुक्त किए गए हैं।
यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं, और पुलिस विभाग ने उम्मीद जताई है कि यह कदम जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा।