विदेश भेजने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी की जांच के लिए एसआईटी का गठन

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर में विदेश भेजने और जमीनों के नाम पर धोखाधड़ी के मामलों की जांच के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एसआईटी गठित की है। इस एसआईटी में एक इंस्पेक्टर, एक दरोगा, और पांच पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। एसआईटी पुलिस कार्यालय में आने वाले प्रकरणों की जांच करेगी, और जांच रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

तराई क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर बड़ी संख्या में युवा ठगी का शिकार हो रहे हैं। शहर की हर गली में विदेश भेजने के लिए सेंटर खुले हुए हैं, लेकिन विदेश भेजने के नाम पर होने वाली ठगी के खिलाफ कोई सख्त कानूनी प्रावधान नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसी प्रकार, जमीनों में फर्जीवाड़े के मामले भी पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। इन मामलों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए एसएसपी का रुख सख्त हो रहा है।

एसएसपी ने कहा कि कबूतरबाजी और जमीनों में धोखाधड़ी की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जो इन मामलों की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। इसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी में इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह को शामिल किया गया है।