रुद्रपुर। सिडकुल क्षेत्र में ब्रिटानिया चौक के पास बाइक सवार मां-पुत्र को पीछे से तेज गति से आती कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी शफीकन, अपने पुत्र उस्मान के साथ बाइक पर सवार होकर भवाली दवा लेने जा रही थीं। जब वे ब्रिटानिया चौक पर पहुंचे, तो पीछे से तेज गति से आ रही कार के चालक ने बाइक को जोर से टक्कर मार दी, जिससे शफीकन और उस्मान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इधर, कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल मां-पुत्र को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां शफीकन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दे दी गई है।