उधमसिंह नगर। गदरपुर थाना पुलिस ने नशे के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए 40.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गदरपुर थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनो से कुछ युवकों द्वारा स्वयं नशे का सेवन तथा नशे का कारोबार कर अन्य युवाओं को इसका आदी बनाये जाने की शिकायतें मिल रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इनके खिलाफ कार्यवाही के लिए टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने सरोवर नगर में चेकिंग के दौरान गुलफाम, नाजिम, सोनू , सुनील, शिवा, सरफराज और जावेद को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से कुल 40.7 ग्राम स्मैक और तीन मोटरसाईकिलें बरामद की गयी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा, नरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल दर्शन सिंह, बलवन्त सिंह, जीवन फुलेरा, निकुल जाट आदि शामिल रहे।