ऊधमसिंह नगर : गदरपुर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपी का शातिराना अंदाज, आरोपी को जेल जाने से बचाने में डॉक्टरों की भूमिका संदेह के घेरे में।
गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुरा में विगत रात्रि फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी शातिराना अंदाज में रिमांड के दौरान बीपी बढ़ने का बहाना बना कर बेहोश होने लगा। पुलिस द्वारा आरोपी को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया जहां डॉक्टर द्वारा उसे भर्ती करने की बात कही गई।
पीड़ित द्वारा इसे आरोपी का शातिराना अंदाज बताते हुए डॉक्टरों के साथ इसकी मिली भगत बताई गई है। डॉक्टरों द्वारा आरोपी को भर्ती करने की बात कहने पर सारे मामले से चिकित्सा अधीक्षक को अवगत करते हुए आरोपी को बचाने में डॉक्टरों की भूमिका संदिग्ध बताई गई।
मामला चिकित्सा अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद डॉक्टरों द्वारा आरोपी को एडमिट नहीं किया गया जिस पर पुलिस ने आरोपी को रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय ने आरोपी का रिमांड लेते हुए 14 दिन की न्यायिक विरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया।