रुद्रपुर। एक व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर चरस बेचने का विरोध करने पर अभद्रता कर 15 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
दूधिया नगर निवासी भगवान ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि शाम उनके घर के सामने एक व्यक्ति चरस बेच रहा था। उन्होंने विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने कुछ अन्य नशेड़ी युवकों को बुला लिया। आरोपियों ने उससे बदसलूकी की और 15 हजार रुपये लूट लिए।
उसने शिकायत रंपुरा चौकी में जाकर पुलिस से की थी। जब वह चौकी से लौटा तो आरोपी उनके घर पहुंच गए। उन्होंने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने एसएसपी से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।