उधम सिंह नगर। सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो व गाली-गलौज लिखकर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों और उनके परिजन व साथियों के विरुद्ध विरुद्ध केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी इंस्ट्राग्राम की फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो व गाली-गलौज लिखकर पोस्ट किए जा रहे हैं जिससे उसे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। कई असामाजिक तत्व पीड़िता को लगातार परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि उसने रवीश के विरुद्ध पूर्व में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी के परिजन व साथी उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
पीड़िता का आरोप है कि रवीश व उसके साथी उसके परिवार वालों को भी लगातार धमकी दे रहे हैं और आए दिन उसके घर के आस-पास घूमते रहते हैं। पीड़िता का कहना है कि रवीश, उसके परिजन व उसके साथियों से उसके परिजन की जान-माल को खतरा बना हुआ है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रवीश, गुलाब व अन्य परिजन व साथियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।