सिमरप्रित सिंह, संपादक – मीडिया ग्रुप
रुद्रपुर। गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा सड़क पर चार किमी हिस्से में छोटे-बड़े 61 गड्ढे हैं। कई स्थानों पर गति अवरोधक क्षतिग्रस्त हैं। इन सबके बावजूद विभाग लापरवाह बना हुआ है।
संवाद न्यूज एजेंसी के अनुसार जयनगर के पास विंध्यवासिनी मंदिर से पहले और बाद में अनगिनत गड्ढे हैं। पानी की निकासी व्यवस्था न होने के कारण जरा सी बारिश में भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है। देखरेख के अभाव में गड्ढों का आकार बढ़ता जाता है। गड्ढों के कारण वाहन संचालन में भारी दिक्कत आ रही है। कई दोपहिया वाहन चालक गड्ढों की चपेट में आकर चोटिल हो चुके हैं।
गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा सड़क के सुधारीकरण, डामरीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। सड़क का निरीक्षण कराकर गड्ढों को भरवाया जाएगा।
– ओपी सिंह ईई लोनिवि प्रांतीय खंड रुद्रपुर