रुद्रपुर। कॉलेज के लिए घर से निकला छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। हंस विहार फेस नंबर दो भूरारानी निवासी चंद्रशेखर पाठक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा पीयूष शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय जाने के लिए बोलकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया। आस-पड़ोस और सभी रिश्तेदारों में पता किया। इसके बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।