हल्द्वानी। गृहस्वामी की गैर मौजूदगी में चोरों ने एक घर में घुस कर लाखों रूपए के सोने-चांदी के आभूषण, कीमती मूर्तियां और नगदी चुरा ली। गृहस्वामी की चोरी की सूचना पुलिस को दी है। हल्द्वानी निवासी नितिन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह पिछले एक सप्ताह से भीमताल में रह रहा था। जबकि उसके परिजन पिताजी के उपचार के लिए दिल्ली गए हुए थे।
बीती 9 जुलाई को उसके छोटे भाई का फोन आया कि पड़ोसी ने बताया कि उनके घर के चौनल का गेट खुला हुआ है। सूचना पर जब वह घर पहुंचा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। उसने घर में रखे आभूषण, नकदी व अन्य सामान देखा तो घर में नकदी, सोने व चाँदी के आभूषण, सोने व चाँदी के सिक्के, अष्टधातु व चाँदी की बनी मूर्तियाँ व अन्य सामान गायब है। पीड़ित ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।