रुद्रपुर। काशीपुर मार्ग पर ग्राम भगवानपुर कुलाडिया में लोनिवि द्वारा उजाड़े गए परिवारों से मिलने गए समाजसेवी तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य राखी जोशी के पति राकेश जोशी पर शुक्रवार प्रातः एक युवक ने हमला कर दिया। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
राकेश जोशी निवासी ग्राम भगवानपुर ने बताया कि उनके गाँव में गत दिवस अतिक्रमण हटाया गया था। जिसके प्रभावितों को उन्होंने गत रात्रि खिचड़ी बांटी। सुबह अपनी बाईक पर सवार होकर गाँव में लोगो के पास उनका हाल पूछने गया था। तभी गाँव में रहने वाले श्री भगवान नाम के युवक ने उनका गिरेबान पकड़कर उन्हें मोटर साईकिल से नीचे गिरा दिया।
उसके बाद लोहे की रॉड लेकर उन पर हमला कर दिया। गाँव के लोगो ने उसे बचाया वरना उक्त युवक उन्हें जान से मार देता। भविष्य में उन्हें उक्त युवक से जानमाल का खतरा बना हुआ है। घटना से ग्राम के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है।