उधमसिंह नगर। काशीपुर के मानपुर रोड स्थित स्टेडियम के पास का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक दो युवतियों को तमंचा दिखाकर बाइक पर बैठाकर ले जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले में जानकारी जुटा रही है।
एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बाइक सवार एक युवक पैदल जा रही दो युवती को रोकता है और एक युवती को बाइक पर बैठाकर कमर में लगा तमंचा निकालकर उसे थप्पड़ मारता है। साथ ही दूसरी युवती से बैठने का इशारा करता नजर आ रहा है। इसके बाद दोनों युवती बाइक पर बैठ जाती हैं और युवक उन्हें लेकर चला जाता है।
मामला समाजसेवी के घर के नजदीक का बताया जा रहा है। उन्होंने ही पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। उधर, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने बताया कि वीडियो देखकर पता चलता है कि तीनों एक-दूसरे को जानते हैं। फिर भी पुलिस घटनास्थल और आरोपी के जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस संबंध में अन्य थाना पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस भी आरोपी युवक की तलाश में जुट गई हैं। युवती कहां की रहने वाली हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
वायरल वीडियों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।
– अभय प्रताप सिंह, एसपी