रुद्रपुर। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून की ओर से इंटरमीडिएट स्तर ; परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर पेड गृह माता, हाउस कीपर महिला के अन्तर्गत आज नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें जनपद ऊधमसिंहनगर के साथ ही अन्य जनपदों से आये हजारों अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।
प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होकर परीक्षा दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई। इसके लिए क्षेत्र में आदर्श राजकीय कन्या इंटर कालेज, पंतनगर, आर्य कन्या इंटर कालेज, एएनझा राजकीय इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, जन्म भूमि जूनियर हाई स्कूल, भंजूराम अमर इंटर कालेज, कृष्णा इंटर कालेज, रूद्रपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, विजडम पब्लिक स्कूल सहित कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिनमें कुल 5605 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
सभी परीक्षा केन्द्रों की 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई थी तो वहीं अभ्यर्थियों की परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व पुलिस कर्मियों द्वारा सघन तलाशी भी ली जा रही थी। परीक्षा केन्द्र में परीक्षाथियों को पठन सामग्री, मोबाईल फोन व पेपर ले जाने की अनुमति नहीं थी। परीक्षा के दौरान नियुक्त अधिकारियों द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।