उधमसिंह नगर। लगोरी संगठन उत्तराखंड के तत्वाधान में स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में 12 जून 2024 को प्रातः 11:00 से उत्तराखंड प्रदेश की 19 वर्ष से कम आयु के बालक बालिकाओं की टीम का चयन किया गया।
जिसकी जानकारी देते हुए लगोरी संगठन के महासचिव ने बताया कि ट्रायल में लगभग पांच दर्जन बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। महासचिव के अनुसार प्रदेश की टीम 29 जून से महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लगोरी चैंपियनशिप में प्रदान करेगी।
इससे पूर्व खिलाड़ियों से विकास शर्मा प्रदेश महामंत्री द्वारा परिचय प्राप्त कर चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया श्री विकास शर्मा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय के बाद उन्हें शुभकामनाएं दी गई। विकास शर्मा जी द्वारा कहा गया की आशा है उत्तराखंड की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगी उन्होंने कहा कि यह एक पारंपरिक भारतीय खेल है जिसे हम लोगों ने और हमारे साथियों ने अपने बाल्यकाल में खेला था।
इसका डेवलपमेंट हो रहा है श्री विकास शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि उक्त पारंपरिक खेल भी उत्तराखंड में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित किया जाएगा जिससे कि भारत की पुरानी परंपराओं को आगे बढ़ाया जाएगा उन्होंने कहा कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी भी यही चाहते हैं कि जो पारंपरिक खेल है उनको पुनः प्रारंभ किया जाए और उन पर योजना बनाई जाए।