रुद्रपुर : उत्पीड़न पर फूटा श्रमिकों का गुस्सा

रुद्रपुर। सिडकुल स्थित डॉल्फिन पीपी ऑटो इनोवेटर्स यूनिट के श्रमिकों ने उत्पीड़न के खिलाफ गुरूवार को फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। श्रमिकों ने मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। श्रमिकों का कहना था कि फैक्ट्री प्रबंधन ने श्रमिकों को जबरन निकालने के लिए उनसे सादे पेपर पर हस्ताक्षर कर लिये हैं।

श्रमिकों को सरकार की गाईड लाईन के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है। श्रमिकों ने श्रम कानूनों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया। प्रदर्शनकारियों ने श्रमिकों पर लागू की गयी गेटबंदी को तत्काल समाप्त करने, श्रमिकों को डॉल्फिन कंपनी के अन्य प्रतिष्ठानों में स्थानांतरण हेतु लिखित आदेश जारी करने के पश्चात ही उनका स्थानांतरण करने , श्रमिकों को न्यूनतम वेतनमान, ओवरटाइम और बोनस में बकाया धनराशि का भुगतान करने, कर्मचारियों के पंच नंबरों को जबरन बदलने पर रोक लगाने, वर्षों से कार्यरत श्रमिकों को स्थाई नियुक्ति प्रदान करने की मांग की।

प्रदर्शन करने वालों में कांति प्रसाद, सोनू कुमार, सुनीता, बबलू सिंह, राजेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र, नेत राम, प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश, मंगल, सुनील, आकाश, राजपाल, कृष्ण पाल, प्रवेश, श्रीपाल, लाल सिंह, रवि राठौर, देवेन्द्र कुमार, कुंवरपाल, ब्रिजेश कुमार, राकेश,सर्वेश कुमार, सोमपाल, प्रदीप, रामाशंकर, धर्मेन्द्र कुमार, ब्रहमपाल, जगदीश, अरविंद, शेर सिंह, मनोज, रजनी, रेनू, अमित कुमार, राजकुमार, रंजीत, नीरज, सूरज, महेश, राजा, राहुल, जगतपाल, वीरेन्द्र, आकाश कुमार, राजीव, रामपला, अतर सिंह, सोनू कुमार, मुनीश कुमार, मुनीम, ब्रिजेश, अंजन लाल, वीर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, रोहित आदि समेत सैकड़ों श्रमिक थे।