रिपोर्ट: बादल गंगवार
रुद्रपुर। नगर निगम के मेयर पद पर ओबीसी के लिए आरक्षित होने पर चुनाव लड़ने के लिए भाईचारा एकता मंच के अध्यक्ष ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष को अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इससे पूर्व भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा को भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके हैं।
आज उन्होंने कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा को अपनी दावेदारी का पत्र दिया और कांग्रेस पार्टी से ओबीसी होने पर मेयर पद पर कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की। इस अवसर पर के पी गंगवार के साथ भाईचारा एकता मंच के कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामधारी गंगवार, नंदू गंगवार, लक्ष्मण गंगवार, आदि मौजूद रहे।