रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व संजय ठुकराल ने पिछले दिनों 3 मई से 15 मई तक बने फर्जी वोटो के विरुद्ध जिलाधिकारी उदयराज सिंह व अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी से भेटवार्ता कर ज्ञापन सौपा।
ठुकराल ने कहा कि उत्तराखण्ड शासन के आदेशानुसार 15 मई 24 तक वोट बनाने का कार्य सम्पन्न हुआ है। अवगत कराना है कि अनेक वार्डों मे सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा मतदान स्थलों पर तैनात बी.एल.ओ. पर अनैतिक दबाब डालकर बिना आधारकार्ड अथवा अन्य प्रमाण पत्रों के बिना फर्जी वोट बनवाने का कार्य किया है जो कि नितान्त असवैधानिक व लोकतन्त्र की धज्जिया उड़ाने का कार्य है।
दिनांक 15-05-24 को रुद्रपुर मुख्य वार्ड स० 28 मे श्री सनातन धर्म कन्या इण्टर कालेज पर तैनात बी.एल.ओ. पर दबाब डालकर एक पूर्व पार्षद व भाजपा नेता द्वारा लगभग 175 वोट बनाने हेतु आवेदन फार्म एकमुश्त दिये गये जिस पर अनेक नागरिकों द्वारा आपत्ति प्रकट की गई तदोपरान्त वहाँ हंगामा हो गया मुझे सूचना मिलने पर मेरे द्वारा S.D. M. साहब रुद्रपुर को अवगत कराया गया।
S.D. M. साहब के आदेश पर तहसीलदार रुद्रपुर मौके पर वहाँ पहुंचे, तो उन्होने उन आपत्तिजनक वोट बनवाने वाले समस्त आवेदन पत्रों को अपने कब्जे मे लिया था। इन समस्त फर्जी आवेदन पत्रों के साथ कोई भी ठोस स्थानीय प्रमाणिक आई.डी. फूफ सलग्न नही था, और नही ये 175 आवेदक स्वयं फिजीकली वहाँ उपस्थित थे।
ये सारे फर्जी तरीके से प्रेषित आवेदन एक ही भाजपा नेता, पूर्व पार्षद के द्वारा बी. एल. ओ. के समक्ष मनमाने तरीके से प्रषित किये गये थे। इससे पूर्व भी इन्ही दिनों में 15.05.24 से पूर्व इसी नेता ने अनेक गलत वोट कूट रचना कर बी.एल.ओ. पर अनैतिक राजनैतिक दवाब डालकर बनवा लिए है जोकि लोकतान्त्रिक नियमों का हनन है। ये भी वोट उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले नागरिको के है मान्यवर इसके अतिरिक्त ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र मे भी एक भाजपा नेता द्वारा अपनी टीम के साथ योजना बनाकर लगभग 1200 वोट फर्जी तरीके से बी.एल.ओ. पर दबाब बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश के निवासियों के बनवाये है। जो कि नितान्त अस्तै- – धानिक, बुटिपूर्ण व सत्यता से परे है।
उपरोक्त फर्जी वोट बनवाने वाले नेताओ से हम निष्पक्ष ‘निकाय निर्वाचन की उम्मीद नही कर सकते।
ठुकराल ने कहा कि अधिकारी जी से आग्रह है कि वर्तमान मे दिनांक 15.05.24 से पूर्व जो भी वोट स्थानीय निकाय नगर निगम निर्वाचन के सन्दर्भ मे नये बनाये गये है उसकी व्यापक जांच पड़ताल आपके आदेश से आपके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा होना अति आवश्यक है।
ठुकराल ने यह भी कहा कि आपसे आग्रह है कि आपके जिला मुख्यालय में इस प्रकार फर्जी वोट बनवाने वाले व बी० एल० ओ० पर दवाब डालने वाले समस्त नेताओं के विरूद्ध कड़ी कठोर कार्यवाही करते हुए आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने हेतु आदेशित करने की कृपा कीजिएगा साथ ही जिन आवेदकों द्वारा फर्जी आई.डी. लगाकर अथवा कूटरचना कर फर्जी वोट बनाये है उनके विरुद्ध भी आपराधिक मुकदम कायम करने का आदेश करने की कृपा कीजिएगा ताकि लोकतंत्र का उपहास कर धज्जिया उड़ाने को फर्जी नेताओं का दमन हो सके व निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया को ताकत मिल सके।
अत: व्यापक जांच हेतु फर्जी अविदको को निरस्त कर अभिलंब कठोर मुकदमा कराये जाने हेतु आदेशित करने की कृपा करे।