सिमरप्रीत सिंह, संपादक – मीडिया ग्रुप
रुद्रपुर। यूनिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य की कार को गत रात्रि टक्कर मारकर अज्ञात ट्रक चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। जिसे पीछा कर पकड़ लेने के बाद उसके साथियों ने प्राचार्य के साथी पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
यूनिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डा. कुंदन सिंह राठौर ने बताया कि रात्रि लगभग 9.30 बजे एलाइन्स गेट से फ्लाई ओवर के नीचे से अपनी गाड़ी से अपने साथी अनिल जो कि गाड़ी चला रहे थे के साथ जा रहे थे। उसी बीच दूसरी और से एक ट्रक द्वारा उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी गई तथा टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक गाडी सहित भाग गया। साथी अनिल ने पीछा कर उसे पकड़ लिया ।
इसी बीच वहा पर कई ड्राइवर एवं अन्य लोगों ने अनिल के साथ गम्भीर मारपीट की। एम्बुलेन्स के माध्यम से अनिल को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहा से स्थिति गम्भीर होने के कारण उसे हल्द्वानी रेफर किया गया है।