रिपोर्ट: बादल गंगवार
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रश्मि रघुवंशी को जिला कार्यकारिणी तो सुरेश यादव का संजीव राठौड़ को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया गया। भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने पंतनगर कार्यकारिणी से रश्मि रघुवंशी को जिला कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष तथा कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर 2 सुरेश पाल यादव व संजीव राठौड़ को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया।
भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियो ने तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र सौंप कर उन्हें जिम्मेदारी दी।इस मौके पर भाईचारा एकता मंच के कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव, पंतनगर कार्यकारिणी की अध्यक्ष सरस्वती,सुनीता रस्तोगी आदि मौजूद रहे