रुद्रपुर। दस साल से स्तन कैंसर से जूझ रही युवती का मेडिकल कॉलेज में सफल ऑपरेशन किया गया। युवती के स्तन से करीब तीन किलो का ट्यूमर निकाला गया, जिसके बाद युवती की हालत में सुधार है।
पंडित रामसुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. केदार सिंह शाही ने बताया कि दिनेशपुर क्षेत्र की 25 वर्षीय युवती साल 2014 से स्तन कैंसर से जूझ रही थी। उसने दो बार पहले भी अन्य अस्पतालों में स्तन कैंसर का ऑपरेशन कराया, लेकिन ऑपरेशन सफल नहीं हो सका। बुधवार को अस्पताल में डॉ. शाही ने सर्जन डॉ. विवेक राज देव, डॉ. गगनदीप, एनेस्थेटिस्ट डॉ. यदुराज भट्ट आदि की टीम के साथ युवती के स्तन से तीन किलो का ट्यूमर निकाला। इसके बाद महिला अब स्वस्थ है।
इधर, टेढ़ा हाथ लेकर पहुंची बाजपुर की 42 वर्षीय महिला के हाथ को भी ऑपरेशन के बाद सीधा कर दिया गया। डॉ. शाही ने बताया कि करीब 14 साल पहले महिला का दाहिना हाथ जल गया था, जिसका घाव ठीक नहीं हुआ और हाथ टेढ़ा हो गया। महिला ने डॉ. शाही व उनकी टीम का आभार जताया।