दिनेशपुर। सुबह की सैर को निकले बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह जयनगर नंबर तीन निवासी भीम सिंह मटकोटा मार्ग पर सैर पर निकले थे। सिडकुल की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने भीम सिंह को टक्कर मार दी, जिससे वह छिटककर सड़क किनारे जा गिरे और उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भीम सिंह मूल रूप से पिथौड़ागढ़ के कनालीछीना के रहने वाले थे। दो साल से वह परिवार के साथ जयनगर नंबर तीन में आकर बसे थे। उनका पुत्र मंगेश विवाहित था। बेटी की अभी शादी नहीं हुई है।