बाजपुर। सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत पर शनिवार को राजस्व और खनन टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। संयुक्त टीम जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेगी। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि एक व्यक्ति ने गांव लुधपुरा क्षेत्र में एक स्टोन क्रशर का गंदा पानी खेतों में आने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी। जिस पर खनन और राजस्व की संयुक्त टीम गठित की गई।
शनिवार को टीम ने मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। टीम की जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम में राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल, उप निरीक्षक आशीष चौहान, खनन विभाग से होशियार सिंह शामिल रहे।