रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में नशेड़ियों पर युवक को घेर कर अधमरा कर पर्स और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार वार्ड-तीन ट्रांजिट कैंप निवासी रोहित कुमार ने बताया कि 4 फरवरी की शाम छह बजे वह ड्यूटी कर वापस लौट रहा था। अचानक आजाद नगर श्मशान घाट मार्ग पर दो से तीन युवक आए और बेवजह गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे।
आरोप था कि हमलावरों ने उसे इतना पीटा कि वह अधमरा होकर सड़क पर गिर गया और हमलावरों ने उसका मोबाइल व पर्स लूटकर मौके से फरार हो गए। जिसमें पांच सौ रुपये की नकदी भी रखी हुई थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।