रुद्रपुर : मृत किसानों का 3.98 करोड़ से अधिक ब्याज माफ, सहकारिता ने वसूला मूलधन

रुद्रपुर में सहकारिता विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना के तहत 893 मृत किसानों के आश्रितों से सात करोड़ 31 लाख आठ हजार 695 रुपये के ऋण की वसूली की गई है। इस दौरान 3.98 करोड़ से अधिक ब्याज की रकम को माफ किया गया है।

4192 किसानों ने सहकारिता विभाग व सहकारिता बैंकों से खेती-किसानी के लिए 40 करोड़ 38 लाख 49 हजार का ऋण लिया था। इन किसानों की मृत्यु होने पर विभाग और बैंकों का ऋण बकाया था। विभाग ने मृतकों के आश्रितों से बकाया ऋण वसूली के लिए ओटीएस योजना शुरू की थी। इसके तहत मृत किसानों के आश्रितों को सिर्फ मूलधन की अदायगी करना है। ऋण के बकाया ब्याज का समिति 60 फीसदी और बैंक 40 फीसदी धन चुकाएंगी।

जिला सहायक निबंधक बीएस मनराल ने बताया कि अभी तक 893 मृत किसानों के आश्रितों से सात करोड़ 31 लाख आठ हजार 695 रुपये ऋण की मूलधन धनराशि वसूल की गई है। इन किसानों के बकाया ऋण पर बना समिति का दो करोड़ 38 लाख 80 हजार 630 रुपये ब्याज और बैंकों के एक करोड़ 59 लाख 21 हजार 508 रुपये माफ किए गए हैं।

ब्याज की इस धनराशि का समिति और बैंक वहन करेंगी। उन्होंने शेष मृत किसानों के आश्रितों से 29 फरवरी तक संचालित ओटीएस योजना का लाभ उठाने की अपील की। कहा कि इसके बाद विभाग की ओर से नोटिस जारी किए जाएंगे।