उधमसिंह नगर। बाजपुर में रेलवे विभाग ने शनिवार को सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला टांडा बंजारा में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दो दुकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। रेलवे आईडब्ल्यू काशीपुर के अखलेश कुमार आरपीएफ टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान आसपास लोगों की भीड़ लग गई।
अखलेश ने बताया कि लोग रेलवे लाइन के किनारे रेलवे की भूमि पर खेतीबाड़ी कर रहे है। उन्होंने लोगों को सात दिनों के अंदर रेलवे भूमि खाली करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।