किच्छा। देर सांय हल्द्वानी रोड पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत में छह लोग घायल हो गए जिनको स्थानीय सी एच सी सेंटर लाया गया जहां गंभीर रूप से घायल को जिला चिकित्सालय भेज दिया गाय।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनी मजार के पास शमशान घाट के सामने दो मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार छह लोग घायल हो गये। दो लोगों को गंभीर चोटे आई है जबकि 4 को सामान्य चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल मौके से प्राइवेट वाहन द्वारा उपचार हेतु सीएचसी किच्छा ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को सामान्य चोट होने के घर भेज दिया गया तथा घायल दीपक यादव व प्रिंस को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रुद्रपुर के लिए रेफर किया गया ।