रुद्रपुर में कौशांबी और हल्द्वानी डिपो की बस के चालक-परिचालक भिड़े, गाली–गलौज के बाद बढ़ा विवाद

रुद्रपुर डिपो में बस लगाने को लेकर हुए विवाद में दो बसों के चालक-परिचालक आपस में भिड़ गए। बात गाली-गलौज और धक्कामुक्की तक पहुंच गई। विवाद के कारण दिल्ली आनंद विहार जा रही बस में बैठे यात्रियों को आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रुद्रपुर डिपो में आनंद विहार जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन की कौशांबी डिपो और उत्तराखंड परिवहन की हल्द्वानी डिपो की बस में यात्री सवार हो रहे थे। हल्द्वानी डिपो की बस यात्रियों से भरी हुई थी। इसी बीच बस लगाने को लेकर दोनों बसों के चालक और परिचालकों के बीच कहासुनी हो गई।

विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच गालीगलौज और धक्कामुक्की होने लगी। दोनों पक्ष एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। लोगों के समझाने पर करीब आधे घंटे बाद विवाद सुलझा। इसके बाद हल्द्वानी डिपो की बस दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

चालक-परिचालकों के विवाद की कोई जानकारी मेरे संज्ञान में नही है। यदि ऐसी कोई घटना हुई है, तो इसका पता लगाया जाएगा। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी हुई है तो संबंधित चालक परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

– केएस राणा, एआरएम