उधमसिंह नगर। काशीपुर में शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने के आरोप में पुलिस ने यूपी के जिला अमरोहा निवासी युवक के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज किया है।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने प्रार्थनापत्र दिया था। कहा कि अरविंद कुमार निवासी ग्राम मोहद्दीपुर जिला अमरोहा यूपी पिछले चार साल से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। वह एक बार गर्भपात भी करा चुका है। आरोप लगाया वह अब शादी करने से मना कर रहा है।
आरोप है कि वह शादी के लिए बुलेट आदि मांग रहा है। धमकी दी कि ऐसा न करने पर उसके आपत्तिजनक फोटो वायरल कर देगा। पुलिस ने आरोपी अरविंद कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।