किच्छा के पिपलिया मोड़ पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ट्रक के पीछे टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
मृतकों में शिवा गुप्ता (24) निवासी जहानाबाद पीलीभीत और आसिफ (35) बाईपास रोड नवाबगंज पीलीभीत शामिल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा है। पुलिस की सूचना पर परिजन भी रुद्रपुर पहुंच रहे हैं।
मृतक आसिफ के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनको आसिफ के किच्छा जाने की जानकारी नहीं थी।