उधमसिंह नगर के सितारगंज में बाजार से घर लौट रहे एक बाइक सवार युवक पर सोमवार देर शाम रास्ते में भालू ने हमला कर दिया। भालू ने युवक का एक हाथ और एक पैर चबा दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों और परिजनों ने सितारगंज उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया कराया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हसपुर खत्ता निवासी सफी (25) किसी काम से सितारगंज बाजार आया था। देर शाम वह बाइक से घर लौट रहा था। तभी हंसपुर खत्ता के पास अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के शोर मचाने पर भालू जंगल में भाग गया। इसी समय वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों और परिजनों ने उसे उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अभिलाषा पांडे ने बताया कि घायल युवक का एक हाथ और पैर को भालू ने चबाया है। प्राथमिक उपचार के बार उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।