रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के मछली बाजार के पास में मोबाइल की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल गया। दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
सोमवार सुबह मछली बाजार के पास पवन कुमार की मोबाइल की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। पवन सहित आसपास के लोगों ने आग बुझाना शुरू किया और सूचना दमकल विभाग को दी।
कुछ समय बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया। दुकान में बिक्री को रखे मोबाइल, एसेसीरिज, लैपटाप, दो एलईडी आदि सामान जल गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि दुकान में शाॅर्टसर्किट से आग लगी होगी।