रुद्रपुर। छतरपुर रोड निवासी इंदर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका जगतपुरा में मकान हैं और यहां किरायेदार में रहता है। 21 जनवरी को वह किरायेदारों से 20,000 रुपये किराया लेकर ई-रिक्शा से घर जा रहा था। पुलिस लाइन के पास उसने ई रिक्शा खड़ा किया था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों के कहने पर वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने उसे पीटा और रुपये छीनकर फरार हो गया। इसके बाद बाइक सवार दो युवक भी वहां से चलते बने।