साले की हत्या करने के लिए दी थी तीन लाख की सुपारी, पुलिस ने जीजा समेत दो को किया गिरफ्तार

उधमसिंह नगर पुलिस ने 30 दिसंबर को बेकरी संचालक अजय को गोली मारकर हत्या के प्रयास करने के मामले का खुलासा किया है। काशीपुर पुलिस का दावा है कि संपत्ति हड़पने के लिए अजय के जीजा अनिल ने दो शूटरों को तीन लाख रुपये की सुपारी देकर हमला कराया था। काशीपुर पुलिस ने आरोपी जीजा समेत दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर प्रयुक्त बाइक और तमंचा भी बरामद किया है।

एसपी अभय सिंह ने बताया कि योगेंद्र ने केस दर्ज कराते हुए बताया था कि उनका चचेरा भाई अजय अपनी स्कूटी से घर जा रहा था। नूरपुर ढकिया के पास बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उस पर गोली चला दी।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित के जीजा अनिल की नजर अजय की संपत्ति पर थी। वह अजय को रास्ते से हटाना चाहता था। उसने चार-पांच माह पहले भी अजय पर हमला कराया था। हालांकि इसकी पुलिस में शिकायत नहीं कराई थी।

अब योगेंद्र ने अपनी फर्म पर काम करने वाले राजू और हीरा को तीन लाख रुपये की सुपारी और तमंचा देकर हमला करा दिया। पुलिस ने मामले में अनिल, राजू और हीरा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।