उधमसिंह नगर के राजकीय महाविद्यालय, सितारगंज के छात्रसंघ कोषाध्यक्ष पर बृहस्पतिवार शाम को दो वाहनों में सवार होकर आए हमलावरों ने हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पंडरीखेड़ा निवासी अमृतपाल सिंह सितारगंज डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ कोषाध्यक्ष है। अमृतपाल सिंह ने आरोप लगाया की बृहस्पतिवार की शाम वह ऑफिस से पीलीभीत रोड पर जा रहे थे। कृषि उत्पादन मंडी के सामने पहुंचते ही दो वाहन में सवार लोगों ने उनके वाहन को घेर लिया। एक वाहन से बाहर निकले आरोपियों ने उस पर तमंचा तान दिया। आरोप लगाया कि आरोपियों ने तलवार से भी वाहन पर हमला किया। आरोप है कि इसी बीच पीछे से आए वाहन ने उनकी गाड़ी को भी टक्कर मार दी।
पीड़ित ने बताया कि 17 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। उसने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है।