उत्तर प्रदेश में बदमाशो के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एसडीएम के घर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली। चोरी के बाद पुलीस से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है वहीं पांच गिरफ्तार किए गए।
आपको बता दें कि बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में जहांगीराबाद रोड पर रात पौने तीन बजे पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है वहीं पांच गिरफ्तार किए गए। इन्हीं बदमाशों ने एसडीएम के यहां चोरी की थी।
पुलिस के अनुसार जहांगीराबाद मार्ग पर बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। बृहस्पतिवार रात करीब 3:45 बजे पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई।
कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बहराइच जिले के निवासी नन्हे उर्फ गुरु जी, मोतीलाल, राजेश राम, पवन समेत पांच बदमाश पकड़े गए है। इन लोगों ने मयूर विहार कॉलोनी में झांसी में तैनात एसडीएम के यहां लाखों की चोरी भी की थी।