रुद्रपुर – किच्छा हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने पति के साथ पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए एसटीएच हल्द्वानी ले जाया जा रहा था, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप निवासी उमराय अपनी पत्नी के साथ पुराना अस्पताल में दवा लेने आए थे। दंपती दवा लेकर लौट रहे थे तभी कुष्ठ आश्रम के पास तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी।
घायल महिला को जिला अस्पताल से हल्द्वानी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।