गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर रामपुर में निकाला भव्य नगर कीर्तन

रामपुर। गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर रविवार को गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। श्री गुरु ग्रंथ साहब की छत्रछाया और पंज प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।

नगर कीर्तन में शामिल महिला जत्थे के कीर्तन से पूरा शहर गुरुमय हो गया। नगर कीर्तन में सबसे आगे गतका पार्टी में बच्चे अपने-अपने करतब दिखा रहे थे। गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामपुर के बच्चों की पीटी टीम, मोदी अकेडमी स्कूल का बच्चों का बैंड करतब दिखाते हुए चल रहा था।

गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा के छोटे बच्चों की पीटी टीम, उसके बाद मस्ताना बैंड, कीर्तनी जत्था स्त्री सत्संग खालसा मोहल्ला, श्री सुखमणि सेवा सोसाइटी का कीर्तनीय जत्था के बाद पानी का टैंकर पालकी साहब के आगे पानी का छिड़काव करता हुआ चल रहा था। उसके पश्चात झाड़ू की सेवा हो रही थी।

सिंह सिंघानिया, निशानची व पंज प्यारे तथा फूलों से सजी पालकी साहिब जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे। सबसे पीछे गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा का नाम सिमरन जत्था शबद कीर्तन करते हुए चल रहा था।

नगर कीर्तन सुबह 9:30 बजे शुरू होकर बीपी कॉलोनी में होता हुआ श्री गुरु गोविंद सिंह पार्क से मंदिर वाली गली, श्री गुरु ग्रंथ साहिब द्वार, रेलवे स्टेशन रोड से थाना सिविल लाइन, पुराना बस अड्डा, गन्ना समिति से राधा रोड व लेबर कॉलोनी होता हुआ गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार गेट से वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा।

नगर कीर्तन का रास्ते में जगह-जगह तमाम संस्थाओं ने स्वागत किया तथा प्रसाद का वितरण किया। रात में गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजा। नगर कीर्तन में महिलाएं और बच्चों ने भी भाग लिया।