रुद्रपुर : पत्रकार प्रेस परिषद की नगर कार्यकारिणी का विस्तार

रुद्रपुर। पत्रकार प्रेस परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक मेट्रोपोलिस स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई। इस दौरान परिषद की नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष नरेंद्र राठौर और महामंत्री महेंद्र पोपली की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष अमन सिंह ने कार्यकारिणी का गठन किया। नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष/सलाहकार के रूप में गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष के रूप में विनोद आर्य और रामपाल धनगर, महामंत्री के रूप में महेंद्र मौर्य, कोषाध्यक्ष के रूप में शेखर पाखी, संगठन मंत्री के रूप में मनीष बावा, सचिव के रूप में आशु अहमद और रितेश गोस्वामी, उपसचिव के रूप में धर्मपाल, मीडिया प्रभारी के रूप में विशाल मेहरा और सदस्य के रूप में अनुराग पाल, गोपाल भारती, नागेंद्र सिंह और गुरविंदर गिल को शामिल किया गया।

बैठक के बाद नवगठित कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष नरेंद्र राठौर ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद पत्रकारों के हितों और समसामयिक मुद्दों पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है और उनके प्रयास समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

नगर अध्यक्ष अमन सिंह ने कहा कि संगठन में एकता और शक्ति होती है। उन्होंने यह भी कहा कि परिषद क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को उठाने के साथ उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहेगी। इस अवसर पर स्थायी सदस्यों ने संगठन की प्राथमिकता पत्रकारों की समस्याओं को हल करने और उन्हें एक मंच पर लाने को बताया। बैठक में विशाल सक्सेना, संजीव जैन, विभूति मंडल सहित कई वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित रहे।