खटीमा। बाजार चौकी पुलिस ने एक युवक को 19.81 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी पंकज सिंह महर ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान आरोपी पुरानी तहसील में संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। जब युवक से पूछताछ की तो वह सकपका गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आजम कुरैशी बताया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 19.81 ग्राम स्मैक,7000 रुपए नगद और तराजू बरामद किया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।