रुद्रपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा ने वार्ड संख्या 37, रविंद्र नगर में जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्रवासियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “मैं सदैव रुद्रपुर की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा हूं। आपकी समस्याओं के समाधान के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं।”
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, पार्षद प्रत्याशी बबलू सागर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मीना शर्मा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, पीसीसी सदस्य संदीप शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मोहन लाल खेड़ा ने कहा, “आइए, हम सब मिलकर रुद्रपुर को विकास की ओर ले चलें और इसे एक आदर्श शहर बनाएं। आपका समर्थन मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मिलकर हम रुद्रपुर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।”
जनसंपर्क अभियान में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याओं को साझा किया। खेड़ा ने भरोसा दिलाया कि उनके नेतृत्व में सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।