रुद्रपुर। वार्ड नंबर 39 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी सौरव राज बेहड़ को बुजुर्गों और युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर सौरव राज बेहड़ ने वार्डवासियों से मुलाकात की, जहां बुजुर्गों और युवाओं ने उन्हें अपना संपूर्ण समर्थन देते हुए चुनाव लड़ने का भरोसा दिलाया।
सौरव राज बेहड़ ने इस समर्थन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह स्नेह और भरोसा उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने वादा किया कि यदि उन्हें चुना गया तो वार्ड के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। बुजुर्गों और युवाओं ने सौरव राज बेहड़ की सोच और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें जीत दिलाने का संकल्प लिया।