उधमसिंह नगर के खटीमा ने ईंट भट्ठों में बालश्रम की आशंका पर शुक्रवार को श्रम विभाग की टीम ने सैजना स्थित तीन ईंट भट्ठों में छापा मारा। टीम को वहां कोई बाल श्रमिक नहीं मिला। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ईंट भट्ठों का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा।
बाल एवं किशोर श्रमिकों के बचाव एवं पुनर्वास अभियान के तहत जिला बाल एवं कल्याण विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल कल्याण समिति, पुलिस विभाग और श्रम विभाग की टीम ने ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी पीआर शैल ने बताया कि सैजना स्थित न्यू भारत ब्रीक फील्ड, उत्तरांचल ब्रीक और उत्तराखंड ब्रीक में बाल श्रमिक नहीं मिला। बताया कि न्यू भारत ब्रीक में 15 परिवार व 50 श्रमिक कार्यरत थे।
इसी तरह उत्तरांचल ब्रीक में 16 परिवार व श्रमिक और उत्तराखंड ब्रीक में 17 परिवार व 60 श्रमिक कार्यरत थे। वहां पर पुष्पा पानू, चांदनी रावत, रूबी, स्मिता आदि थे।